ताजा खबर

तीन विज्ञापन एजेंसियों पर आयकर सर्च
06-Nov-2020 12:30 PM
तीन विज्ञापन एजेंसियों पर आयकर सर्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 नवंबर।
आयकर विभाग ने होर्डिंग्स और विज्ञापन कारोबार से जुड़ी तीन कंपनियों के यहां छापेमारी की। आयकर की जांच कंपनियों के संचालकों के रायपुर के अलावा भोपाल और बिलासपुर के दफ्तरों में चल रही है। 

आयकर की टीम सुबह से ही विज्ञापन एजेंसी एएसए  और दो अन्य के यहां छापेमारी की। आयकर जांच में भोपाल के अलावा स्थानीय अफसर भी जुटे हुए हैं। एएसए का गुरूनानक चौक में दफ्तर है। इसके अलावा अंबूजा माल में व्यापक एजेंसी का दफ्तर है, यहां भी आयकर जांच चल रही है।भी एक अन्य विज्ञापन कंपनी का दफ्तर है। आयकर की जांच तीनों विज्ञापन कंपनियों के यहां एक साथ चल रही है। ये विज्ञापन एजेंसियां होर्डिंग्स के भी कारोबार से जुड़ी हुई है।

बताया गया कि विज्ञापन कंपनियों का मध्यप्रदेश और अन्य जगहों पर भी कारोबार फैला हुआ है। वहां भोपाल दफ्तर में भी जांच चल रही है। समाचार लिखे जाने तक आयकर की जांच चल रही थी। इसका विस्तृत ब्यौरा नहीं मिल पाया है। 


अन्य पोस्ट