ताजा खबर

वोटरों ने सम्मान किया, या तंज कसा?
05-Nov-2020 7:24 PM
वोटरों ने सम्मान किया, या तंज कसा?

हिन्दुस्तान में चुनाव बड़े मजे का मौका होता है। पार्टी के कार्यकर्ता बारातियों की तरह खातिर की उम्मीद उम्मीदवार से करते हैं, और वोटर तो मजा लेते हैं, क्योंकि 5 बरस में इस एक पखवाड़े ही उनको मजा मिलता है, बाकी तो सजा रहती ही है। बिहार के सीतामढ़ी में भाजपा उम्मीदवार मोतीलाल प्रसाद को लोगों ने मछली से तौल दिया। अब इसकी तस्वीर पोस्ट करते हुए वहां के एक पत्रकार पुष्य मित्र ने सवाल खड़ा किया है कि यह उनका सम्मान ही किया गया है न? 
अब किसी को मछलियों से तौल देना सम्मान है, या व्यंग्य है, यह तो सीतामढ़ी के वोटर ही जान सकते हैं। फिलहाल बुजुर्ग उम्मीदवार थके-हारे तराजू के पलड़े पर बैठे हैं और मछलियों को देख रहे हैं। 
इस पोस्ट पर किसी ने लिखा है- हमको लगता है ई कार्यकर्ता लोग का बदमाशी है, मछली खाना होगा, नेताजी से पैसा निकलवाया, और उसे जस्टिफाई करने को एक तराजू प्रोग्राम भी रख दिया। 
एक दूसरे ने लिखा है- यहां के बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हैं कि सवर्ण को टिकट नहीं दिया इसलिए इसे अलग प्रकार का सम्मान समझा जा सकता है। 
एक तीसरे ने लिखा- बिल्कुल मच्छी की तरह कटेंगे उनका वोट। 
एक और ने लिखा- मगरमच्छ बनाम मछली। 
एक जानकार मैथिल ब्राम्हण ने लिखा- मछली लेकिन फस्ट क्लास है।


अन्य पोस्ट