ताजा खबर
कृषि कानून, धान खरीदी में देरी का विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 नवंबर। कृषि विरोधी कानून और राज्य में धान खरीदी में देरी को लेकर दर्जनों किसान-मजदूरों ने आज दोपहर यहां सेरीखेड़ी स्थित कृषि कालेज के पास सडक़ घेरकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कृषि विरोधी कानून वापस लेने और राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जल्द शुरू करने की मांग की।
धरना-प्रदर्शन के दौरान यहां किसान-मजदूरों की संख्या कम रही, लेकिन उन्हें संभालने के लिए काफी संख्या में पुलिस तैनात रही। किसान नेता डॉ.संकेत ठाकुर का कहना है कि गांवों में किसान-मजदूर खेती-किसानी में लगे हैं और उनके लिए यह काम पहले जरूरी है। यही वजह है कि चक्काजाम-प्रदर्शन में कम संख्या में किसान-मजदूर शामिल हुए। उनका कहना है कि प्रदर्शन में गांव-देहात से किसान मजदूर भले ही यहां तक नहीं पहुंचे, लेकिन उनका उन्हें समर्थन रहा है।
राष्ट्रीय किसान समन्वय संघर्ष समिति ने कृषि कानून का विरोध करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी चक्काजाम का आव्हान किया है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ के 50 से भी अधिक किसान एवं सामाजिक संगठन संयुक्त रूप से मुख्य मार्गों पर कई जगहों पर चक्काजाम, धरना-प्रदर्शन करते रहे। प्रदर्शन जगदलपुर-धमतरी-रायपुर, राजनांदगांव-दुर्ग-रायपुर, बिलासपुर-रायपुर, सरायपाली-महासमुन्द-रायपुर, रायपुर-अम्बिकापुर-वाराणसी, कोरबा-बिलासपुर, भाटापारा-बलौदाबाजार-रायपुर आदि राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्रमुख रूप से किया गया।


