ताजा खबर

सारे लोग चाहेंगे, तो भी चेम्बर अध्यक्ष बनने तैयार नहीं-श्रीचंद
05-Nov-2020 4:49 PM
सारे लोग चाहेंगे, तो भी चेम्बर अध्यक्ष बनने तैयार नहीं-श्रीचंद

रविवार को प्रत्याशी की घोषणा संभव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 नवंबर।
पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने गुरूवार को साफ शब्दों में कहा कि वे किसी भी दशा में चेम्बर का चुनाव लडऩे के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सारे लोग चाहेंगे, तो भी वे चेम्बर अध्यक्ष नहीं बनेंगे। सुंदरानी ने कहा कि एकता पैनल जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी, उनसे भी ज्यादा मेहनत कर जीताने की हर संभव कोशिश करेंगे। 

पूर्व विधायक सुंदरानी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में खुद के अध्यक्ष चुनाव लडऩे की अटकलों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के जिलाध्यक्ष भी हैं। वे विधायक रह चुके हैं, दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। पार्टी की जिम्मेदारी है, ऐसी स्थिति में वे चेम्बर के साथ न्याय नहीं कर सकते। 

उन्होंने कहा कि एकता पैनल ने उन्हें व्यापारी नेता के रूप में पहचान दी है। जो भी पंच कमेटी तय करेगी, प्रत्याशी को जीताने के लिए उनसे ज्यादा मेहनत करेंगे। पंच कमेटी रविवार को अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के प्रत्याशी घोषित कर देगी। श्रीचंद सुंदरानी ने पूर्व चेम्बर अध्यक्ष अमर परवानी का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि उनके विरोधी अनर्गल प्रचार कर रहे हैं। सुंदरानी ने चुनौती दी कि वे किसी भी मंच से सार्वजनिक तौर पर उनसे बहस करने के लिए तैयार है। 

एकता पैनल से अध्यक्ष का चुनाव लडऩे आठ आवेदन 
व्यापारी एकता पैनल से चुनाव लडऩे के लिए दावेदारों ने बड़ी संख्या में आवेदन दिए हैं। अध्यक्ष पद के लिए आठ नाम आए हैं। महामंत्री के लिए छह और छह लोगों ने कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लडऩे की इच्छा जताई है। मौजूदा कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने महामंत्री पद का चुनाव लडऩे के लिए आवेदन दिए हैं। 

प्रकाश अग्रवाल, पूर्व चेम्बर अध्यक्ष पूरनलाल अग्रवाल के बेटे हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष के दो पद के लिए 32 आवेदन मिले हैं। पंच कमेटी के सदस्य सुशील अग्रवाल और एकता पैनल के प्रवक्ता ललित जैसिंघ ने दावेदारों के आवेदन लिए हैं। पंच कमेटी की बैठक सात तारीख को होगी, जिसमें दावेदारों के नाम पर चर्चा होगी। रविवार को ज्यादातर पदों के लिए प्रत्याशी तय होने की उम्मीद है। 


अन्य पोस्ट