ताजा खबर

विजय बघेल की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती
05-Nov-2020 3:49 PM
विजय बघेल की तबियत  बिगड़ी, एम्स में भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 नवंबर।
दुर्ग सांसद विजय बघेल की तबियत बिगड़ गई है। उन्हें रायपुर के एम्स में दाखिल कराया गया है। इससे पहले श्री बघेल का भिलाई सेक्टर-9 अस्पताल में इलाज चल रहा था। 

दुर्ग सांसद के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक श्री बघेल को पेट की एक नस में समस्या से जुड़ी तकलीफ के कारण भिलाई सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल कराया गया था। तीन-चार दिन वहां रहने के बाद गुरुवार को उन्हें एम्स लाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। उनके इलाज के लिए दिल्ली के कुछ विशेषज्ञ डॉक्टरों से भी संपर्क किया जा रहा है।

भाजपा के कई नेताओं ने श्री बघेल के परिवार के सदस्यों को फोन कर उनका कुशलक्षेम पूछा है। 


अन्य पोस्ट