ताजा खबर

तेज कार सडक़ किनारे रेलिंग में घुसी, एक मौत, दो घायल
05-Nov-2020 12:50 PM
तेज कार सडक़ किनारे रेलिंग में  घुसी, एक मौत, दो घायल

तीनों भिलाई से रायपुर घूमने आए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 नवंबर।
राजधानी रायपुर के टाटीबंध भिलाई रोड पर बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगी रेलिंग में जा घुसी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसके दो साथी घायल हो गए। आमानाका पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है।
 
पुलिस के मुताबिक भिलाई के तीन युवक नितिश यादव (24), शुभम पाण्डेय व वैभव तिवारी (25) बीती शाम-रात रायपुर घूमने के लिए आए थे। यहां कहीं पर खाना खाने के बाद देर रात वापस भिलाई लौट रहे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार कार टाटीबंध चौक से आगे भिलाई रोड पर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई। इसके बाद कार वापिस रेलिंग में जा घुसी। हादसे में कार सवार एक युवक नितिश यादव की मौत हो गई। बाकी दो युवक घायल हो गए। 

घटना के बाद आमानाका पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव में लगी रही। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद घायल तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया। बाकी दो को हल्की चोंटे आई है। कार, ठेकेदारी करने वाला युवक वैभव तिवारी की है। पुलिस, परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए जांच में लगी है। 


अन्य पोस्ट