ताजा खबर

तेलंगाना में नक्सलियों को वर्दी का कपड़ा पहुंचाते छत्तीसगढ़ के पांच गिरफ्तार
05-Nov-2020 12:11 PM
तेलंगाना में नक्सलियों को वर्दी का कपड़ा पहुंचाते छत्तीसगढ़ के पांच गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
रायपुर, 5 नवंबर।
छत्तीसगढ़ के पांच आदिवासियों को तेलंगाना के भद्रादि कोठागुडम जिले में नक्सलियों के लिए काम करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये पांचों लोग छत्तीसगढ़ के बस्तर के हैं, और तेलंगाना में नक्सलियों के लिए वर्दियां पहुंचाते हुए पकड़ाए हैं। उन्होंने वर्दियों का कपड़ा नक्सलियों के लिए भद्राचलम से खरीदा था, और उसे पहुंचाने जा रहे थे। 

पुलिस पूछताछ में पता लगा कि ये पिछले चार बरस से जगरकोंडा एरिया कमेटी के माओवादियों के लिए काम कर रहे थे। इनके नाम के जोगा, पी जोगा, बी लखमा, एस लखमा, और के सुरेश बताए गए हैं। 

 


अन्य पोस्ट