ताजा खबर

अमरीकी चुनाव, हिंदुस्तानी सुबह 8.24 बजे वाशिंगटन पोस्ट के आंकड़े !
05-Nov-2020 8:30 AM
अमरीकी चुनाव, हिंदुस्तानी सुबह 8.24 बजे वाशिंगटन पोस्ट के आंकड़े !

ट्रंप-बाइडन का अपनी-अपनी जीत का दावा


अमरीका में मतदान ख़त्म हो चुका है और डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन दोनों ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की जीत की घोषणा कर दी है.

हालांकि, अभी भी अंतिम परिणाम आना बाकी है और दोनों ही उम्मीदवारों ने क़ानूनी कार्रवाई करने की घोषणा कर दी है.

ट्रंप के कैंपेन ने जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि मतगणना वहां रुकनी चाहिए जहां पर बैलट में ‘धोखाधड़ी’ हुई है. हालांकि, उन्होंने इसके कोई सबूत पेश नहीं किए हैं. अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का भी कहना है कि व्यापक चुनावी धोखाधड़ी के कोई सबूत नहीं हैं.

बीबीसी का अनुमान है कि बाइडन मिशिगन जीत रहे हैं. साथ ही अमेरिकी मीडिया का अनुमान है कि वो विस्कॉन्सिन जीत रहे हैं. पेंसिल्वेनिया को लेकर अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है.

तीनों राज्यों को जीतने पर बाइडन की जीत पक्की समझी जाएगी.

क्या बोले दोनों के चुनावी कैंपेन?


बुधवार की दोपहर बाइडन ने डेलावेयर में कहा, “जब मतगणना समाप्त होगी तो हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे.”

उन्होंने कहा, “मैं एक अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शासन चलाऊंगा. राष्ट्रपति पद अपने आप में कोई पक्षपातपूर्ण संस्थान नहीं है.”

वहीं, पेंसिल्वेनिया को लेकर अभी स्थिति साफ़ नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप के कैंपेन मैंनेजर बिल स्टेपियन ने कहा, “हम पेंसिल्वेनिया में जीत की घोषणा कर रहे हैं.यह किसी भावना के आधार पर नहीं बल्कि गणित के आधार पर है. अगर हम सभी क़ानूनी बैलट गिनते हैं तो हम जीतेंगे.”

ट्रंप कैंपेन के वरिष्ठ सहयोगी जेसन मिलर कहते हैं, “इस सप्ताह के आख़िर तक यह पूरे देश को साफ़ हो जाएगा कि राष्ट्रपति ट्रंप और उप-राष्ट्रपति पेंस अगले चार सालों के लिए चुने गए हैं.”

ट्रंप जीत पाएंगे?


व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की ज़रूरत होती है जिसमें बाइडन को अभी तक बढ़त है. डेमोक्रेट्स के पास इस समय 243 वोट और रिपब्लिकन्स के पास 214 वोट हैं.

अगर ट्रंप विस्कॉन्सिन हारते हैं तो उन्हें जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया के साथ-साथ एरिज़ोना या नेवाडा में से एक राज्य जीतना होगा.

राष्ट्रपति ट्रंप की इस समय नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में एक-एक पॉइंट की बढ़त है जबकि नेवाडा में कांटे की टक्कर है. ट्रंप कैंपेन को भरोसा है कि एरिज़ोना उसके पास आ सकता है.

हालांकि, कंज़रवेटिव स्टेट माने जाने वाले एरिज़ोना में बाइडन को तीन पॉइंट की बढ़त है. (BBC)


अन्य पोस्ट