ताजा खबर

केएल कोरी का निधन
04-Nov-2020 6:04 PM
केएल कोरी का निधन

रायपुर, 4 नवम्बर। सेवानिवृत्त अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश केएल कोरी का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 5 नवम्बर को निवास स्थान बी-8 सेक्टर-1, शंकर नगर से देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम के के लिए सुबह 8.30 बजे निकलेगी। वे उप पुलिस अधीक्षक राजभवन सुरक्षा गिरीश कोरी के पिताजी व सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त आबकारी केसी कोरी के भाई, एसडीओ ललित कोरी के ससुर एवं डिप्टी कलेक्टर प्रकाश कोरी, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रेलवे बिलासपुर विजय कोरी व जितेन्द्र कोरी के चाचा थे।

 


अन्य पोस्ट