ताजा खबर

आरडीए का सर्वर 6 महीने से खराब, टैक्स भुगतान में दिक्कत
04-Nov-2020 5:05 PM
आरडीए का सर्वर 6 महीने से  खराब, टैक्स भुगतान में दिक्कत

पिछले भुगतान की रसीद के लिए चक्कर

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 नवंबर।
रायपुर विकास प्राधिकरण का सर्वर करीब 6 महीने से खराब है, जिससे यहां टैक्स जमा करने पहुंच रहे लोगों को अपने बकाया भुगतान की जानकारी नहीं मिल पा रही है। मौके पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारी टैक्स भुगतान के पहले लोगों से ही पिछले भुगतान की रसीद मांग रहे हैं। इस तरह उन्हें टैक्स जमा करने के नाम पर आरडीए का चक्कर लगाना पड़ रहा है। 

जानकारी के मुताबिक कोरोना के चलते आरडीए की हालत खराब होने लगी है। उनकी कॉलोनियों में मकानों-दुकानों की समय पर बिक्री ना होने के साथ ही टैक्स की वसूली भी नहीं हो पा रही है। दूसरी तरफ जो लोग टैक्स जमा करने पहुंच रहे हैं, उनके सामने भी कई दिक्कत आ रही है। कई लोग पुराने भुगतान की रसीद ना होने से टैक्स जमा नहीं कर  पा रहे हैं और उन्हें ब्याज जुडऩे की चिंता लगी हुई है।
 
आरडीए अफसरों का कहना है कि उनके दफ्तर का कम्प्यूटर सिस्टम  पिछले कुछ महीने से खराब है और उसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। सर्वर सिस्टम खराब होने से लोगों को बकाया भुगतान या अन्य जानकारी भी नहीं मिल रही है, लेकिन टैक्स जमा हो रहे हैं और यहां उसकी रसीद दी जा रही है। उनका मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में यह सिस्टम दुरुस्त कर लिया जाएगा। 


अन्य पोस्ट