ताजा खबर

एकता पैनल से योगेश हो सकते हैं अध्यक्ष प्रत्याशी
04-Nov-2020 4:40 PM
एकता पैनल से योगेश हो सकते हैं अध्यक्ष प्रत्याशी

  चेम्बर चुनाव 20 से 25 दिसंबर के बीच संभव   


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 नवंबर।
चेम्बर चुनाव की हलचल तेज हो गई है। चुनाव लडऩे के इच्छुक नेता अपने-अपने पैनल में दावेदारी मजबूत करने में जुटे हैं। चेम्बर में अब तक एकता पैनल का दबदबा रहा है। मगर इस बार एकता पैनल को तगड़ी चुनौती मिलने के आसार दिख रहे हैं। खबर है कि चुनाव 20 से 25 दिसंबर के बीच हो सकते हैं। 
 
चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष अमर परवानी पहले ही एकता पैनल छोडक़र जय व्यापार पैनल के बैनर तले अध्यक्ष का चुनाव लडऩे की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने प्रचार में बाकियों को पीछे छोड़ दिया है। जय व्यापार पैनल की मंगलवार को कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें बाकी पदों के लिए उम्मीदवार तय किए जाएंगे। 

दूसरी तरफ, प्रत्याशी तय करने के लिए एकता पैनल में बातचीत का दौर चल रहा है। गुरूवार तक दावेदारों से आवेदन करने के लिए कहा गया है, और माना जा रहा है कि आठ तारीख तक एकता पैनल अध्यक्ष और बाकी पदों के लिए उम्मीदवार घोषित कर देगा। चेम्बर अध्यक्ष पद के लिए योगेश अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर है। कुछ लोग मानकर चल रहे हैं कि एकता पैनल से योगेश ही अध्यक्ष के उम्मीदवार होंगे। 

योगेश का नाम तय करने से एकता पैनल के रणनीतिकारों को एक बड़ा फायदा यह दिख रहा है कि चेम्बर चुनाव में खुद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल दिलचस्पी लेंगे। योगेश उनके छोटे भाई हैं, मगर दबे स्वर में उनकी साख पर सवाल उठ रहे हैं। योगेश की छवि मौजूदा चेम्बर अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा जैसी साफ-सुथरी नहीं है। वे कई तरह के विवादों से घिरे रहे हैं। मगर बृजमोहन अग्रवाल की दखल के चलते योगेश को नापसंद करने वाले व्यापारी नेता भी उनके समर्थन में आगे आ सकते हैं। 

सूत्र बताते हैं कि पहले चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पूरनलाल अग्रवाल अपने पुत्र मौजूदा कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल को जय व्यापार पैनल के बैनर तले महासचिव लड़ाना चाहते थे। उनकी और अमर परवानी की दो दौर की बैठक भी हुई थी, लेकिन योगेश की दावेदारी सामने आते ही पूरनलाल पीछे हट गए हैं। योगेश अग्रवाल, पूरनलाल के चचेरे भाई हैं। चर्चा है कि प्रकाश चुनाव नहीं लड़ेंगे, और पूरा परिवार योगेश के साथ रहेगा। एकता पैनल से अन्य दावेदारों में चंदर विदानी, राधाकिशन सुंदरानी और विनय बजाज के नाम भी उभरकर सामने आए हैं। 

महामंत्री पद के लिए राजेश वासवानी और राजेन्द्र जग्गी का नाम प्रमुखता से उभरा है। राजेन्द्र जग्गी कांग्रेस के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वे चुनाव भी लडऩा चाहते हैं। मगर उन्हें चेम्बर चुनाव लडऩे के लिए पार्टी की अनुमति लेनी होगी। व्यापारी विकास पैनल और प्रगति पैनल भी जल्द उम्मीदवार घोषित करेगा। बहरहाल, अगले हफ्ते तक प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। 


अन्य पोस्ट