ताजा खबर
बिलासपुर में लगातार तीसरे दिन सौ से कम मरीज
04-Nov-2020 9:48 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रिकवरी रेट 90 से ऊपर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 4 नवंबर। बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 88 नये मामले सामने आये। इस बीच 160 मरीज अस्पतालों तथा होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज भी किये गये। इस बीच कोटा क्षेत्र के ग्राम केंदा के एक 50 वर्षीय मरीज की अपोलो हॉस्पिटल में मौत भी हो गई।
अक्टूबर माह में कोरोना के औसत केस प्रतिदिन 150 से 200 रहे हैं। सितम्बर माह में कोरोना पीड़ितों की संख्या एक से अधिक बार 300 से अधिक भी पहुंची। नवंबर माह के बीते 3 दिनों में कुल 261 मरीज ही मिले हैं। एक नवंबर को 88 तथा दो नवंबर को 85 मरीजों का पता चला था। मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी इस बीच बढ़ी है। रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। इस समय जिले में कोरोना संक्रमण के 1069 केस एक्टिव हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


