ताजा खबर
नई दिल्ली, 4 नवंबर | कोयला खनन के लिए बहुप्रतीक्षित नीलामी दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही, जिसमें चार खदानों को ब्लॉक में रखा गया। सरकार ने सोमवार को बोली लगाने के पहले दिन वाणिज्यिक मार्ग के तहत पांच कोयला खदानों की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न की थी।
कोयला मंत्रालय के अनुसार, खनन के लिए दूसरे दिन ई-नीलामी में बोली लगाने वालों के बीच मजबूत प्रतिस्पर्धा देखी गई, जिसमें सभी खानों को आरक्षित मूल्य से अधिक प्रीमियम आकर्षित हुआ।
इस दौरान आंध्र प्रदेश मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने झारखंड में ब्रह्मादि खदान के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है, जबकि एमिल माइंस एंड मिनरल रिसोर्सेज लिमिटेड मध्य प्रदेश में बांधा की खानों के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी रही।
मध्यप्रदेश में धीरौली की खानों के लिए स्ट्रैटेटेक मिनरल रिसोर्स की बोली सबसे अधिक रही। इसके अलावा मध्यप्रदेश के साहापुर पश्चिम में सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स ने सबसे ज्यादा बोली लगाई।
बता दें कि वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला ब्लॉकों की नीलामी सोमवार को शुरू हुई थी, जिसमें सर्वाधिक ऊंची बोली वेदांता ने ओड़िशा स्थित एक ब्लॉक के लिए लगाई। वहीं हिंडाल्को ने झारखंड के कोयला ब्लॉक के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई थी।
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वेदांता ने राधिकापुर पश्चिमी खदान के लिए सर्वाधिक ऊंची बोली लगाई।(आईएएनएस)


