ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 3 नवंबर। रायपुर पाटन रोड पर जामगांव शराब भट्टी के पास आज दोपहर को मिनी ट्रक ने मोपेड चालक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही दादा एवं पोते की मौत हो गई। घायल दूसरे पोते को मेकाहारा रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना अमलेश्वर के उप निरीक्षक श्री साहू ने बताया कि शत्रुहन दास बैरागी (63 वर्ष) निवासी मठपुरैना रायपुर का ग्राम अरस नारा पाटन में खेत है। रायपुर से आज सुबह अपने दो पोते को मोपेड में बैठाकर खेत दिखाने लाए थे। खेत देखने के बाद दोपहर को वापस रायपुर निवास जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर 3 बजे के करीब ग्राम जामगांव में स्थित शराब भट्टी के पास रायपुर पाटन रोड पर पीछे से मिनी ट्रक द्वारा अपनी चपेट में ले लिया गया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही शत्रुहन एवं एक पोता चिराग (10) की मौत हो गई। जबकि दूसरे पोते प्रशांत को घायल अवस्था में मेकाहारा रायपुर में भर्ती कराया गया है। अमलेश्वर पुलिस द्वारा ट्रक जब्त कर लिया गया है।


