ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 नवंबर। मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को शाम 5 बजे तक 72 फीसदी मतदान हुआ। कहीं से कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं है।
सुबह-सुबह मतदान तेजी से हुआ, और 11 बजे तक 41 फीसदी वोट डाले जा चुके थे। दोपहर में कुछ धीमा रहा, और फिर बाद में मतदान के लिए लोगों की कतारें देखी गई। चुनाव आयोग ने कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए थे। उसी के अनुसार वोट डाले जाते रहे, और मास्क पहनने पर ही वोट डालने दिया गया।
हर आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया। यहां कांग्रेस के डॉ.के.के. ध्रुव और भाजपा के डॉ. गंभीर सिंह समेत 8 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां के मतदान को लेकर काफी निगाहें लगी थी। दिवंगत पूर्व सीएम के गृहग्राम जोगीसार में भी कांग्रेस और भाजपा खेमे का अपने-अपने पक्ष में मतदान के लिए लोगों को अपील करते देखे गए।
मरवाही के निकट ग्राम गिरवर में देवसहाय यादव नामक 105 साल के व्यक्ति ने वोट दी है। मतदान में थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने भी वोट डाले। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 80 फीसदी मतदान हुआ था। शाम 5 बजे तक 71.99 फीसदी मतदान की खबर है, और उसके बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।


