ताजा खबर

क्रिप्टो करंसी पर सेमिनार रूकवा पुलिस ने बताए निवेश के खतरे
03-Nov-2020 1:46 PM
क्रिप्टो करंसी पर सेमिनार रूकवा पुलिस ने बताए निवेश के खतरे

एक साल में अमीर बनाने का किया जा रहा था दावा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 नवंबर।
बिलासपुर पुलिस ने जालसाजी की आशंका को देखते हुए क्रिप्सो करंसी पर रखे गये एक सेमिनार को शुरू होने से पहले ही रुकवा दिया और वहां पहुंचे लोगों को इसमें निवेश करने से बचने तथा इसके खतरे के बारे में जानकारी दी।

सोमवार दो नवंबर को नागपुर से आये शेयर ट्रेडिंग कम्पनी के कुछ लोगों ने होटल में एक सेमिनार रखा था। लोगों को मोबाइल फोन पर मेसैज भेजकर बुलाया गया था।

सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के साथ एक टीम होटल पहुंची। यहां पर शहर के कई लोग पहुंचे हुए थे। इनको क्रिप्टो करंसी में निवेश करने की सलाह दी जा रही थी। यह बताया जा रहा था क्रिप्सो करंसी में पैसा लगाने से उनकी रकम एक साल के भीतर ही कई गुना बढ़ जायेगी।
 
पुलिस ने सेमिनार को रुकवाया और बताया कि इसमें निवेश करना जोखिम है। इससे हानि हो सकती है। भारत सरकार की ओर से इस करंसी के चलन को न तो अवैध घोषित किया गया है न ही मान्यता दी गई है। क्रिप्सो करंसी में उनसे नगद राशि तो ली जायेगी पर इसके एवज में उन्हें आभासी अथवा डिजिटल रुपये मिलेंगे। पुलिस ने लोगों को सलाह दी कि वे अच्छी तरह इसके जोखिम को समझकर निवेश पर निर्णय लें।

उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले बिटक्वाइन डिजिटल करंसी चर्चा में आई थी। तबसे इसकी ओर जल्द मुनाफे की उम्मीद में लोगों का झुकाव इस ओर बढ़ा हुआ है।


अन्य पोस्ट