ताजा खबर

बोरी में मिले युवक के शव की पहचान
31-Oct-2020 4:17 PM
बोरी में मिले युवक के शव की पहचान

दामाद के साथ मिलकर दूसरी पत्नी ने की थी हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अक्टूबर।
राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब पास बंद बोरी में दो दिन पहले मिले युवक के शव की पहचान कर ली गई है। मृतक बोरियाखुर्द टिकरापारा का रहने वाला था, और उसकी हत्या कर शव मोटर सायकल से लाकर यहां फेंक दिया गया था। कारण-पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की दूसरी पत्नी, दामाद व पुत्र को हिरासत में ले लिया है, जांच जारी है। 

पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा किया। बताया गया कि मृतक आसिफ कादर उर्फ फिरोज की हत्या बोरियाखुर्द टिकरापारा में की गई थी। वह अपनी पत्नी से छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद करता था। इससे तंग आकर उसकी पत्नी ने अपने दामाद के साथ मिलकर लोहे की छेनी से उसकी हत्या कर दी। शव का हाथ-पैर बांध कर फिर उसे तालाब के पास फेंक दिया। गुरूनानक चौक निवासी कुर्सी कारोबारी सैय्यद मो. शफीक को शाम किसी ने फोन पर बूढ़ा तालाब कैलाशपुरी ढाल के पास एक शव होने की जानकारी दी। उसने अपने कुछ करीबियों के साथ मौके पर पहुंचकर उसे देखा, तो यह शव आसिफ कादर का निकला। 

दूसरी तरफ, शव मिलने की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने इसकी जांच की, तो दो दिन में ही आरोपी पकड़े गए। पकड़े गए लोगों में मृतक की पत्नी रूबीना परवीन उर्फ रानी (32),  दामाद ईरफान खान (24) व पुत्र एक अपचारी बालक तीनों आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस ने इसकी पूरी जांच की, तो हत्या का खुलासा हुआ। पारिवारिक विवाद के चलते युवक की हत्या की गई थी। उसके गले, दाहिने आंख, सिर तथा बांये पैर के घुटने के पास चोट के निशान पाए गए थे।

पुलिस का कहना है कि शव को सबसे पहले सफाई कर्मियों  ने देखा था। इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इन सभी लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हत्या का खुलासा हुआ है। मृतक अपनी दूसरी पत्नी के घर आरडीए कॉलोनी में अंतिम बार देखा गया था। शुरूआत में उसकी पत्नी, दामाद ने हत्या के आरोप से इंकार कर दिया था। कड़ाई से पूछताछ में इन लोगों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। घटना के समय अपचारी बालक भी था। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ-जांच में लगी है। 


अन्य पोस्ट