ताजा खबर

सरदार पटेल की जयंती पर भव्य एकता दिवस समारोह, पीएम मोदी हैं मौजूद
31-Oct-2020 9:07 AM
सरदार पटेल की जयंती पर भव्य एकता दिवस समारोह, पीएम मोदी हैं मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर गुजरात के केवड़िया में आयोजित एकता दिवस समारोह में हिस्सा लिया.

आज पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन है. पीएम मोदी ने आज पहले स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इसके बाद यहां एकता दिवस परेड का आयोजन किया गया. एकता दिवस परेड में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवान शामिल हुए. इसमें हथियारों का प्रदर्शन भी किया गया.

इसके अलावा सीआरपीएफ की महिला अधिकारियों ने राइफल ड्रिल का शानदार प्रदर्शन भी किया गया.

परेड के बाद बाद प्रधानमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिए भारतीय सिविल सेवा के 428 प्रशिक्षुओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी करेंगे.

इससे पहले 30 अक्टूबर को पीएम मोदी ने केवड़िया में एकता क्रूज सेवा, एकता मॉल और बच्चों के लिए पोषक पार्क जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. एकता क्रूज सेवा में पर्यटक फेरी बोट सर्विस के जरिए श्रेष्ठ भारत भवन से लेकर स्टैचू ऑफ यूनिटी की छह किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे.

एकता मॉल में भारत में मौजूद हस्तकलाओं और पारंपरिक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. यहां पर पूरे देश से आए उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे. वहीं, पोषक पार्क बच्चों के लिए एक तकनीक आधारित पार्क है. पार्क में एक न्यूट्री ट्रेन भी चलाई जाएगी.(bbc)


अन्य पोस्ट