ताजा खबर

हत्यारोपी ने थाने में फांसी लगाई, मौत
28-Oct-2020 6:26 PM
हत्यारोपी ने थाने में फांसी लगाई, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर।
पंडरी थाने में बुधवार को हत्या के आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से हडक़म्प मच गया है। घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं।
 
घटना दोपहर की है। पंडरी थाने में हत्या के आरोपी अश्वनी मानिकपुरी और उनके तीन साथियों को हिरासत में रखा गया था। उनसे पूछताछ चल रही थी। इसी बीच मानिकपुरी ने थाने के टॉयलट में अपने बेल्ट से फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी हुई। तब किसी तरह उसे उतारकर अंबेडकर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 

बताया गया कि अश्वनी मानिकपुरी को दो दिन पहले देवेन्द्र नगर के समीप चाकूबाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। चाकूबाजी में एक युवक की मृत्यु हुई थी। अश्वनी मानिकपुरी को उसके अन्य तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। 


अन्य पोस्ट