ताजा खबर

महिला कर्मचारी को अश्लील मैसेज, रेलवे का चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर गिरफ्तार
27-Oct-2020 9:16 AM
महिला कर्मचारी को अश्लील मैसेज, रेलवे का चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर गिरफ्तार

(फोटो विजय कुमार कोरी)


- राजेश अग्रवाल 

बिलासपुर, 27 अक्टूबर। रेलवे की महिला कर्मचारी को उधार वसूलने के नाम पर अश्लील और धमकी भरे मैसेज भेजने के आरोप में तोरवा पुलिस ने रेल मंडल के चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर विजय कुमार कोरी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रेलवे द्वारा सौंपी गई विशाखा कमेटी की रिपोर्ट के बाद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे में ही कार्यरत महिला की जान पहचान आरोपी से थी। उसने निजी जरूरत के लिये उससे एक लाख रुपये उधार लिये थे। बाद में उसने यह रकम ब्याज सहित वापस कर दी। इसके बाद भी वह ब्याज के तौर पर अतिरिक्त रुपयों की मांग कर रहा था। उसने अपने दफ्तर के कर्मचारियों का फोन इस्तेमाल कर महिला को कई अश्लील मैसेज भेजे और धमकी भी दी। इसकी शिकायत महिला ने उच्चाधिकारियों से की। शिकायत की जांच रेलवे ने विशाखा कमेटी से कराई। जांच में आरोप की पुष्टि होन के बाद मामला तोरवा पुलिस को सौंप दिया गया। तोरवा पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 


अन्य पोस्ट