ताजा खबर

महबूबा मुफ़्ती के बयानों के कारण पीडीपी के तीन नेताओं का इस्तीफ़ा
26-Oct-2020 6:35 PM
महबूबा मुफ़्ती के बयानों के कारण पीडीपी के तीन नेताओं का इस्तीफ़ा

श्रीनगर ,26 अक्टूबर | पीडीपी नेता टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन वफ़ा ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती को एक पत्र में उन्होंने लिखा कि वे "उनके कुछ कामों और अवांछनीय बयानों पर विशेष रूप से असहज महसूस कर रहे हैं, जो देशभक्ति की भावनाओं को आहत करते हैं."

लगभग 14 महीनों तक हिरासत में रहने के बाद इसी महीने महबूबा मुफ़्ती की नज़रबंदी ख़त्म करते हुए सरकार ने उन्हें रिहा किया था. उसके बाद महबूबा ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वो भारत के संविधान की जगह अपनी पार्टी के मैनिफ़ेस्टो को लागू करना चाहती है.

बीते शुक्रवार को उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि पाँच अगस्त, 2019 को मोदी सरकार ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत कश्मीर को मिलने वाले विशेष राज्य के दर्जे को ख़त्म कर दिया था और जम्मू-कश्मीर राज्य को ख़त्म कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेश में बाँट दिया था.

महबूबा मुफ़्ती ने भारत सरकार के फ़ैसले को 'डाकाज़नी' क़रार दिया था और कहा था, "जब तक हमलोगों को अपना (जम्मू-कश्मीर) झंडा वापस नहीं मिल जाता, हमलोग भारतीय झंडे को भी नहीं उठाएंगे."(https://www.bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट