ताजा खबर

नशे के लिए निजी एम्बुलेंस में तोडफ़ोड़, चालकों की पिटाई
26-Oct-2020 2:51 PM
नशे के लिए निजी एम्बुलेंस में तोडफ़ोड़, चालकों की पिटाई

दो युवक बंदी, दो फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अक्टूबर।
नशे के लिए पैसे नहीं देने पर चार युवकों ने बीती रात में एम्स  सामने खड़ी दो निजी एम्बुलेंस में तोडफ़ोड़ कर उसके चालकों की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस  इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में लगी है। दो युवक फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच चल रही है और दोनों फरार युवक जल्द पकड़ लिए जाएंगे।
 
पुलिस के मुताबिक बीती रात में एम्स अस्पताल के सामने कुछ निजी एम्बुलेंस चालकों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद तीन-चार युवक आए और गाली-गलौज करते हुए दो निजी एम्बुलेंस का कांच वगैरह तोड़ दिए। इन युवकों ने एम्बुलेंस चालकों की पिटाई भी कर दी, जिससे विवाद और बढ़ गया। ऐसे में कुछ चालकों ने आमानाका पुलिस पहुंच घटना की शिकायत दर्ज करायी। उनका आरोप है कि तोडफ़ोड़ करने वाले युवक नशे के लिए उनके वसूली कर रहे थे।
 
पुलिस का कहना है कि तोडफ़ोड़, मारपीट मामले में दो युवक सोनू और छबि लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके दो साथी फूलचंद व सनी फरार है और पुलिस उनकी तलाश में लगी है। ये चारों युवक रायपुर के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि टाटीबंध स्थित एम्स अस्पताल के सामने पिछले कुछ समय से निजी एम्बुलेंसों की लाइन लग रही है और इनके चालक बिना मास्क लगाए यहां ताशपत्ती, जुआ खेलते बैठे रहते हैं। ऐसे में कई बार इनके बीच विवाद की स्थिति बन जाती है। आने वाले दिनों में यहां सडक़ घेरकर कारोबार करने वाले और निजी एम्बुलेंस हटाए जाएंगे। एम्स और नगर निगम प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है। 


अन्य पोस्ट