ताजा खबर
न्याय यात्रा निकालना और बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना विधि विरुद्ध-दुबे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 अक्टूबर। कांग्रेस के विधि विभाग के प्रदेश प्रमुख संदीप दुबे ने मरवाही विधानसभा उप-चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से पूर्व विधायक अमित जोगी और कोटा विधायक डॉ.रेणु जोगी की शिकायत की है। संदीप दुबे ने जिला निर्वाचन आयोग से बताया कि चुनावी माहौल के बीच बिना अनुमति न्याय यात्रा निकालना और बैनर पोस्टर लगाया जाना विधि विरूद्ध है। इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। दुबे ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि अमित जोगी और डॉ.रेणु जोगी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी को दी शिकायत में संदीप दुबे ने कहा कि अमित व डॉ. रेणु जोगी निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। वे चुनाव से बाहर होने के बाद भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ले रहे हैं। न्याय यात्रा के बहाने चुनावी माहौल बिगाड़ा जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की आत्मकथा वाली किताब जनता के बीच वितरित की जा रही है और बिना निर्वाचन अधिकारी के अनुमति से मरवाही विधानसभा क्षेत्र में पम्फलेट, बैनर एवं पुस्तक बांट रहे हैं। जगह जगह बैठक कर क्षेत्र का सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास किया जा रहा हैं। जबकि ऐसा किया जाना निर्वाचन नियमों का खुला उल्लंघन है। ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाना जरूरी है।

मरवाही क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे अधिवक्ता
कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे के साथ अधिवक्ता जमील इराकी, रवि दास पुरी, अजय श्रीवास्तव, मयूरा राठौर, चरण कुल्हडिय़ा, वतन गुप्ता व मनीष केसरी ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। ये अधिवक्ता कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव सम्बन्धी विधिक सलाह देने के लिये पार्टी की ओर से भेजे गये हैं। अधिवक्ताओं ने संसदीय सचिव चंद्र देव राय के साथ ग्राम कोरजा में घर-घर सम्पर्क किया और कांग्रेस के लिये वोट मांगे।


