ताजा खबर
-राजेश अग्रवाल
बिलासपुर, 24 अक्टूबर ('छत्तीसगढ़' संवाददाता)। मरवाही के जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के बेटे मोहनीश गुप्ता द्वारा एक आदिवासी महिला को भगाये जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। दोनों मध्यप्रदेश के एक गांव में मिले और आपस में शादी करने की बात कही है।
मरवाही इलाके के सिलवारी टोला (सिवनी ) ग्राम के दुर्गेश करियाम ने 22 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर शिकायत की थी गुप्ता के बेटे मोहनीश व दीनू ने 21 अक्टूबर की आधी रात को आकर उससे, उसके भाई से मारपीट की और पत्नी सुमन पठारी को भगा ले गया।
मरवाही विधानसभा चुनाव के दौरान हुई इस घटना से कांग्रेस में हड़कम्प मच गया। दूसरी ओर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। दोनों को मरवाही की सीमा पर स्थित मध्यप्रदेश के ग्राम मालाटांड में ढूंढ निकाला गया। मरवाही पुलिस ने दोनों का बयान दर्ज किया। सुमन पठारी ने बताया कि उसके ससुर, देवर व पति उसके साथ मारपीट करते थे इसलिये वह उनके साथ नहीं रहना चाहती। अपनी मर्जी से उसने दीनू उर्फ मोहनीश से विवाह कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से जाना और विवाह करना स्वीकार किया है। मामले में अभी जांच चल रही है।


