ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 अक्टूबर। शहर के संतराबाड़ी स्थित श्रीशिवम शॉपिंग माल के पास आज सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह सूचना मिली कि श्रीशिवम शॉपिंग माल संतराबाड़ी के पास खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। मौके पर जाने पर पुलिस ने पाया कि मृतक का सिर फटा हुआ था और काफी मात्रा में खून निकला हुआ है, जिससे यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया है। अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त कर रही है। मृतक युवक राजिम निवासी बताया जा रहा है।
इस मामले में एक संदिग्ध को भी दबोचा गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि उक्त संदिग्ध को देर रात मृतक के साथ घूमते देखा गया था।


