ताजा खबर

सडक़ हादसे में दो गंभीर
20-Oct-2020 10:14 PM
सडक़ हादसे में दो गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 20 अक्टूबर।
अभी रात 9.40 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर तोरला पड़ाव के पास एक मोटरसायकल में सवार दो युवक सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना का कारण सडक़ में अंधेरे में बैठे मवेशियों को बताया जा रहा है। 

पटेवा पुलिस के मुताबिक अंधेरे में सडक़ पर बैठे मवेशियों को दुपहिया वाहन चालक देख नहीं पाया। दुपहिया में दो युवक सवार थे। दोनों की हालत बेहद नाजुक है। दोनों कौन हैं, कहां से आ रहे थे, उन्हें कहां जाना था, इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है।  समाचार लिखते तक डायल 112 की मदद से दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी जारी थी।


अन्य पोस्ट