ताजा खबर
बेटे की प्रताडऩा से व्यथित था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 20 अक्टूबर। आज तडक़े भिलाई 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गनियारी में पिता ने गहरी नींद में सो रहे बेटे को सदा के लिए सुला दिया। पिता ने हथौड़े एवं सब्बल से सिर चेहरे एवं छाती में वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या का कारण मृतक द्वारा सदैव माता-पिता एवं परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करना बताया गया है। आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि पिता बसंत कुमार चौहान अपने बेटे कोमल चंद चौहान के व्यवहार से व्यथित था। कोमल लगातार अपने माता-पिता और परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करता था। यहां तक की माता-पिता के साथ मारपीट भी करता था। बेटे के इस व्यवहार से पिता ने कल रात को ही तय कर लिया गया था कि जब कोमल गहरी नींद में रहेगा, तब इसकी हत्या कर दूंगा और बसंत सुबह होने का इंतजार करने लगा। आज सुबह 5 बजे के करीब बसंत के द्वारा गहरी नींद में सो रहे कोमल के सिर चेहरे एवं छाती में सब्बल एवं हथौड़े से घातक वार किए, जिसके कारण उसकी नींद में ही मौत हो गई।
सुबह करीब 6 बजे के लगभग पिता द्वारा अपने दूसरे पुत्र को घटना के संबंध में बताया। इसके बाद पिता एवं पुत्र दोनों ही के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आरोपी पिता बसंत कुमार चौहान को हिरासत में लिया एवं हत्या में प्रयुक्त हथियार सब्बल एवं हथौड़ा जब्त किया गया।


