ताजा खबर

जब सत्ता में थे, तब नायडू ने पिछड़े वर्ग को याद क्यों नहीं किया : वाईएसआरसीपी
20-Oct-2020 6:14 PM
जब सत्ता में थे, तब नायडू ने पिछड़े वर्ग को याद क्यों नहीं किया : वाईएसआरसीपी

अमरावती, 20 अक्टूबर | तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने पिछड़े वर्ग के नेता किनजारापु अतचानायडू को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, जिसके एक दिन बाद वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्य विजयसाई रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को पिछड़े वर्ग को तब याद करना चाहिए था, जब वह सत्ता में थे। रेड्डी ने कहा, "सत्ता खोने के बाद आप पिछड़े वर्ग को प्रमोट कर रहे हैं, कोई आप(नायडू) पर विश्वास नहीं करेगा। इस तरह का निर्णय तब लेना चाहिए था, जब तेदेपा प्रमुख सत्ता में थे।"

वाईएसआरसीपी नेता ने दावा किया कि नायडू ने पिछड़े वर्ग के साथ सही व्यवहार नहीं किया। जब तेदेपा आंध्रप्रदेश में सत्ता में थी, तब इस समुदाय के लिए उनके द्वारा कहे शब्द अभी भी सायबर स्पेश में हैं।

आईएएनएस


अन्य पोस्ट