ताजा खबर

प्रदेश में कोरोना एक लाख 62 हजार
20-Oct-2020 1:23 PM
प्रदेश में कोरोना एक लाख 62 हजार

मौतें-1534, एक्टिव-25979, डिस्चार्ज-135259

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अक्टूबर।
प्रदेश में कोरोना मरीज एक लाख 62 हजार पार हो गए हैं। बीती रात मिले 2 हजार 376 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 1 लाख 62 हजार 772 हो गई है। इसमें से 1534 मरीजों की मौत हो गई है। 25 हजार 979 एक्टिव हैं और इनका एम्स समेत अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है। 1 लाख 35 हजार 259 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है। 

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में कोरोना संक्रमण जारी है और फिलहाल रोज करीब ढाई-तीन हजार नए पॉजिटिव मिल रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 8 बजे 2 हजार 376 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें जांजगीर-चांपा जिले से सबसे अधिक  200 मरीज पाए गए।  रायपुर जिले से 196, बिलासपुर से 195, दुर्ग से 191, रायगढ़ से 172, कोरबा से 108 व बलौदाबाजार जिले से 104 पॉजिटिव मिले।
 
राजनांदगांव जिले से 81, बालोद-86, बेमेतरा-36, कबीरधाम-34, धमतरी-86, महासमुंद-67, गरियाबंद-18, मुंगेली-66, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-12, सरगुजा-42, कोरिया-70, सूरजपुर-89, बलरामपुर-46, जशपुर-55, बस्तर-94, कोंडागांव-49, दंतेवाड़ा-83, सुकमा-42, कांकेर-84, नारायणपुर-8, बीजापुर-57 व अन्य जिले से 5 मरीज सामने आए हैं। ये सभी मरीज आसपास के कोरोना अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं। इनके संपर्क में आने वालों की जांच-पहचान जारी है।
 
दूसरी तरफ कल 16 लोगों की मौत हो गई। इसमें 6 की मौत कोरोना से और 10 की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना से हुई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को दुर्ग, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, राजनांदगांव, कांकेर, रायगढ़ व रायपुर जिले के अस्पतालों से पूर्व में हुई 40 और मौतों की जानकारी मिली है। इसमें 17 की कोरोना और 23 की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना से हुई है। इस तरह कल 56 लोगों की मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि राजधानी रायपुर समेत अधिकांश जिलों मेंं कोरोना पॉजिटिव कम-ज्यादा हो रहे हैं। लगातार सावधानी से पॉजिटिव कम हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए सतर्कता बहुत जरूरी है।


अन्य पोस्ट