ताजा खबर

घुमंतू बदमाश की आपसी विवाद में कैंची मार हत्या, आरोपी पकड़ाया
20-Oct-2020 1:03 PM
घुमंतू बदमाश की आपसी विवाद में कैंची मार हत्या, आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अक्टूबर।
राजधानी रायपुर के स्टेशन रोड गुरुद्वारा पास बीती रात कैंची मारकर एक घुमंतू बदमाश युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले में इसी क्षेत्र के एक पुराने निगरानी बदमाश को हिरासत में लेकर घटना की जांच में लगी है। कारण-दोनों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद बताया जा रहा है। 

पुलिस के मुताबिक स्टेशन रोड गुरुद्वारा पास बीती रात में एक युवक खून से लथपथ पड़ा रहा। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह युवक मृत पाया गया और उसके शरीर में कई जगह कटने के निशान पाए गए। किसी हथियार से वारकर उसकी हत्या की गई थी। गंज पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान मृतक की पहचान शंकर महानंद निवासी स्वीपर कालोनी सिद्धार्थ चौक टिकरापारा रायपुर के रूप में की गई, जो घुमंतू किस्म का व्यक्ति था तथा वर्तमान में रात में स्टेशन रोड गुरूद्वारा आसपास सोता था। वह रायपुर के अलग-अलग थानों से नकबजनी/चोरी के कई प्रकरणों में जेल भी जा चुका था।
 
दूसरी तरफ इस मामले का आरोपी महेश यादव (30) कुछ ही घंटे में पकड़ लिया गया। उससे कैंची भी जब्त कर ली गई है। स्टेशन रोड गुरूद्वारा पास रहने वाला यह युवक भी घुमंतू किस्म का है और रात में स्टेशन रोड गुरूद्वारा पास सोता था। यह युवक भी नकबजनी/चोरी के अलग-अलग प्रकरणों में जेल जा चुुका है। पुलिस पूछताछ में उसने मृतक के साथ किसी बात को लेकर विवाद के चलते कैंची मारकर हत्या करना स्वीकार किया है। गंज पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच में लगी है। 


अन्य पोस्ट