ताजा खबर

सुनील सोनी भी पॉजिटिव
19-Oct-2020 1:17 PM
सुनील सोनी भी पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अक्टूबर।
रायपुर सांसद सुनील सोनी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वे होम क्वॉरंटीन हैं। उनकी तबियत ठीक है। श्री सोनी ने अपील की है जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वे अपना ध्यान रखें। 

उल्लेखनीय है कि श्री सोनी पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया के साथ ही दिल्ली से रायपुर आए थे। यहां आने के बाद पुनिया ने कोरोना जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली में इलाज करा रहे हैं। सुनील सोनी ने भी रविवार को अपनी जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। चिकित्सकों की सलाह पर वे होम क्वॉरंटीन है। 


अन्य पोस्ट