ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। गढ़चिरौली में रविवार शाम ढलते सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में दो महिला और तीन पुरूष शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक धनोरा पुलिस डिवीजन के कोसमी के जंगल में शाम 5 बजे के आसपास गश्त में निकले जवानों के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया गया है कि ग्यारहपत्ती इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर के बाद सर्चिंग करते हुए जवान कोसमी के जंगल में पहुंचे और वहां फोर्स को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
बताया गया है कि मारे गए नक्सलियों में कुछ शीर्ष स्तर के नक्सली हैं। घटना की पुष्टि करते गढ़चिरौली एसपी अंकित गोयल ने छत्तीसगढ़ को बताया कि नक्सलियों की शिनाख्ती नहीं हुई है। शव की पहचान की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक करीब सप्ताहभर पहले ही नए एसपी गोयल ने गढ़चिरौली का चार्ज लिया और उन्होंने नक्सल मोर्चे में फोर्स को बड़ी कामयाबी दिलाई है। सी-60 फोर्स के जवानों ने ही नक्सलियों को ढेर किया है।


