ताजा खबर
एनसीबी मुंबई ने पोस्ट से भेजे 50 लाख रुपये के ड्रग्स किए जब्त
18-Oct-2020 7:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 18 अक्टूबर | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), मुंबई ने पुणे जिले के लोनावाला पोस्ट ऑफिस में ड्रग्स से भरे पार्सल को जब्त किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यहां रविवार को इसकी जानकारी दी। पार्सल को दो दिन पहले कनाडा से भेजा गया था। जब एनसीबी ने इसे खोला तो इसमें से 1.03 किलोग्राम मारिजुआना बरामद हुआ और 74 ग्राम इसी मादक पदार्थ को नवी मुंबई के नेरूल में एक इमारत से बरामद किया गया।
जांच के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 50-55 लाख रुपये है। अधिकारी ने कहा कि इसे मुंबई और अहमदाबाद में बेचा जाना था।
एनसीबी ने इस सिलसिले में अहमदाबाद के श्रीमय परेश शाह (26) और नवी मुंबई से ओंकार जयप्रकाश तुपे (28) को गिरफ्तार किया।
आगे की जांच जारी है।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


