ताजा खबर

5 दिनों से चल रहा दुर्ग सांसद विजय बघेल का अनशन खत्म
18-Oct-2020 4:38 PM
5 दिनों से चल रहा दुर्ग सांसद विजय बघेल का अनशन खत्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अक्टूबर।
पांच दिनों से चल रहा दुर्ग के सांसद विजय बघेल का आमरण अनशन रविवार को खत्म हो गया। श्री बघेल ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और अन्य नेताओं के आग्रह पर अपना अनशन खत्म किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम सहित अन्य नेता मौजूद थे। 

शराब दूकान में तोडफ़ोड़ और लूटपाट के मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये भाजपा कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। दुर्ग सांसद श्री बघेल पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ पाटन में अनशन पर बैठ गए थे। पिछले पांच दिनों से दुर्ग सांसद का अनशन चल रहा था।
 
सांसद की मांग थी कि भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण वापस लिए जाएं। प्रदेशभर से पाटन में भाजपा नेता धरने को समर्थन देने पहुंच रहे थे। रविवार को भी पूर्व सीएम डॉ. सिंह के साथ-साथ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम सहित अन्य नेता पाटन पहुंचे थे। 

उन्होंने श्री बघेल से अनशन खत्म करने का आग्रह किया। जिसे श्री बघेल ने मान लिया और अनशन खत्म कर दिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना-आंदोलन जारी रहेगा। प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। 


अन्य पोस्ट