ताजा खबर
तालाब में डूबने से हाथी के बच्चे की मौत
17-Oct-2020 10:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 17 अक्टूबर। कटघोरा वन मंडल में आज एक हाथी के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। हाथियों ने तालाब किनारे डेरा जमाया है। केंदई वन परिक्षेत्र के लमना बीट में तालाब में डूबने से हाथी के एक माह के बच्चे की मौत हो गई।
इस घटना के बाद से हाथियों के झुंड ने तालाब के आसपास डेरा जमाया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को सूचना दे दी गई है। कटघोरा वनमंडल के केंदई परिक्षेत्र में हाथियों की यह तीसरी मौत है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि दर्जनों एनीकट व स्टॉपडेम बनाए गए हैं लेकिन यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। इस वजह से हाथियों का झुंड पानी पीने बांगो बांध के डूबान क्षेत्र या जंगल से लगे तालाब की ओर रूख करते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे