ताजा खबर
अमित जोगी का नामांकन निरस्त, इसके पहले जाति प्रमाणपत्र निरस्त हुआ
17-Oct-2020 2:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 अक्टूबर। जनता कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है। शनिवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला मुख्यालय में अमित के जाति प्रमाणपत्र पर आपत्ति की सुनवाई की। छानबीन समिति ने अमित जोगी को आदिवासी नहीं माना है। इस आधार पर मरवाही विधानसभा चुनाव की उम्मीदवारी से अमित का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है।
अमित जोगी ने फैसले पर ट्वीट करते हुए कहा कि कल रातोंरात उच्चस्तरीय छानबीन समिति ने मेरा प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया इसकी खबर मुझको छोडक़र बाकी सबको थी।
कांग्रेस के प्रत्याशी केके ध्रुव की तरफ से अधिवक्ता संदीप दुबे ने आपत्ति और बहस की थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


