ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 सितंबर। बस्तर के जिला बीजापुर में 3-4 सितंबर को नक्सलियों ने 4 ग्रामीणों की हत्या कर दी। यह जानकारी बस्तर आईजी सुंदरराज से मिली है।
पुलिस के अनुसार मृतकों में पूनेम सन्नू, गोरे सन्नू (धुर्वा), आयतु उर्फ फल्ली, साकिनान पुसनार, भुसकु उर्फ तुलसी निवासी मेटापाल हैं।
पुलिस ने कहा कि पिछले महीनों में बस्तर संभाग अंतर्गत नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कई माओवादियों डेरों को ध्वस्त किया गया तथा कई नक्सलियों के शव बरामद भी किया गया। नक्सली आंदोलन में भविष्य नहीं होने की बात को समझते हुए काफी बड़ी तादात में नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण भी किया गया है। नक्सलियों की पैर के नीचे जमीन खिसकते हुये देखकर बाहरी माओवादियों द्वारा निर्दोष ग्रामीणों की हत्या एवं मारपीट करके आतंकित वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है- बस्तर क्षेत्र में हाल फिलहाल में कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन एवं बाढ़ की परिस्थितियों में भी सडक़, पुल-पुलिया व अन्य मुलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को मुहैया कराया गया है जिससे शासन, प्रशासन और सुरक्षाबल के प्रति ग्रामीणों में विश्वास बढ़ा है। इस प्रकार बदलते परिस्थिति की घबराहट में माओवादी द्वारा किसी भी ग्रामीण को जनविरोधी बोलकर निशाना बनाया जा रहा है। ये माओवादियों की ताकत की नही बल्कि कमजोरी की निशानी है।


