ताजा खबर
गंजाम से सूरत जा रही थी, 8 घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 सितंबर। ओडिशा के गंजाम जिले से निकली तेज रफ्तार बस आज सुबह करीब साढ़े 3 बजे यहां रायपुर से लगे छेरीखेड़ी के पास ट्रक से जोरदार टकरा गई। हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई। 8 मजदूर घायल हैं, जिनका यहां अंबेडकर और डीकेएस अस्पताल में इलाज जारी है। दूसरी तरफ हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। ट्रक चालक फरार है, पुलिस जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक ओडिशा के गंजाम से बीती रात में एक बस 70 मजदूरों को लेकर गुजरात के सूरत के लिए निकली। तेज रफ्तार यह बस छेरीखेड़ी के
पास पहुंची थी कि सामने चल रही एक ट्रक के पिछले हिस्से से तेजी से टकराकर दूर तक घिसट गई। भीषण हादसे में बस में सवार छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दस मजदूर घायल हो गए, जिसमें से दो मजदूरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया कि ये सभी मजदूर सूरत गुजरात में कहीं मजदूरी करने के लिए जा रहे थे।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मृतकों में सुशांत(40)बागपुरा, नारायण गुरु(27)चपरापूली, समीर (17)सुंदरपुर, तपन(20)विभूतिया, बल्लू(45), युधिष्ठिर(24)कांडा, कैलाश(36)आशापुरी, विश्वनाथ(56) रामनगर शामिल हैं। इसमें से कैलाश और विश्वनाथ सूरत गुजरात और बाकी छह गंजाम ओडिशा के रहने वाले हैं। घायलों में तीन चित्रा(30), संन्यासी(42) व बुल्लू(32) का इलाज डीकेएस में चल रहा है। टुकना(30) व जितेंद्र बोदा(28) का इलाज अंबेडकर में जारी है। बाकी कुछ और मजदूर मामूली रूप से जख्मी हुई है।
सुबह-सुबह हुए इस भीषण सडक़ हादसे के बाद यहां चीख-पुकार मची रही। बताया गया कि बस के सामने रेत व अन्य सामान लेकर चल रही ट्रक मुख्य मार्ग से बांयी ओर मुडक़र कहीं जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार बस, ट्रक की ट्राली से टकराते हुए आगे निकल गई। इससे बस एक साइड से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है। घायलों में बस चालक कौन है, यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूछताछ-जांच जारी है।
ओडिशा के श्रम मंत्री पहुंचे
हादसे के बाद ओडिशा के श्रम मंत्री सुकांत सिंह आज रायपुर पहुंचे। उन्होंने अंबेडकर और डीकेएस अस्पताल पहुंच कर मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं घायलों से चर्चा करते हुए उन्हें ओडिशा ले जाकर बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया।


