ताजा खबर

स्थगित पीएससी मेंस परीक्षा अगले माह, आदेश जारी
04-Sep-2020 6:13 PM
स्थगित पीएससी मेंस परीक्षा  अगले माह, आदेश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 सितंबर।
छत्तीसगढ़ पीएससी ने 2019 मेंस परीक्षा की तारीख तय कर दी है। यह परीक्षा 18 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगी। आयोग ने इस संबंध में अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर आदेश भी जारी कर दिया है। परीक्षा, राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

आयोग से जारी आदेश के मुताबिक पीएससी मेंस परीक्षा हिंदी और अंगे्रजी दोनों भाषाओं में होगी। 18 अक्टूबर को पहला पेपर होगा, जबकि दूसरा पेपर 19 अक्टूबर, तीसरा पेपर 20 अक्टूबर को और चौथा पेपर 21 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
 
परीक्षाएं समय पर आयोजित हो, इसके लिए आयोग ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है। कोरोना के चलते सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाना होगा। साथ ही उन्हें सैनिटाइजेशन के नियमों का भी पालन करना होगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की पीएससी 2019 मेंस की यह परीक्षा जून में होनी  थी, लेकिन कोरोना के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।


अन्य पोस्ट