ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 सितंबर। छत्तीसगढ़ के एक बड़े और प्रमुख कारोबारी डॉ. बृजमोहन शर्मा का आज निधन हो गया। वे बरसों से तरह-तरह की गंभीर बीमारियों से लड़ते हुए हौसले से कामकाज पर आते थे। वे देश के कई बड़े चिकित्सा केन्द्रों में तरह-तरह के ऑपरेशन से भी गुजरे थे।
उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर उनके बूढ़ापारा निवास ‘जमनोत्री’ से निकलने वाली थी, और परिवार ने सभी शुभचिंतकों से घर से ही आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करने का अनुरोध किया था।
डॉ. बृजमोहन शर्मा कई दशक से आयुर्वेदिक दवाईयों के निर्माण से जुड़े हुए थे, बाद में उनके विशाल संयुक्त परिवार में कई दूसरे तरह के काम शुरू किए जिनमें सन एंड सन ज्वेलर्स, कॉलोनियां विकसित करना, एक बड़ा स्कूल चलाना, ऐसे कई प्रमुख कारोबार की वे मुखिया थे। शहर की सामाजिक गतिविधियों में वे लगातार सक्रिय रहते थे, और हाल के बरसों तक वे सभी प्रमुख कार्यक्रमों में आना-जाना करते थे। वे शहर के एक सबसे संपन्न कारोबारी रहते हुए भी बहुत सादगी का निजी जीवन जीते थे, और घर से अपनी दुकान तक रिक्शे में आना-जाना करते थे, बिना एसी के खुली दुकान में बैठते थे जहां रोजाना शहर के दर्जनों प्रमुख लोगों की बैठक रहती थी। उन्हें शहर में डॉ. बिरजू शर्मा नाम से ही याद किया जाता था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि का ट्वीट किया है, और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ का प्रकाशन शुरू होने पर वे रिक्शे से इसके दफ्तर आए थे, और खुद होकर विज्ञापन के लिए एक राशि छोड़ गए थे। इस अखबार की विज्ञापन की पहली रसीद डॉ. बृजमोहन शर्मा के नाम की कटी थी।


