ताजा खबर
रात फिर मिले 1447 पॉजिटिव, रायपुर अकेले 712 !
03-Sep-2020 11:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दोनों मिलाकर आज 2284 पॉजिटिव, 16 मौतें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 सितंबर। राज्य शासन ने आज रात 11 बजे प्रदेश में 1447 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर दी है. इसके पहले शाम 7 बजे तक प्रदेश में 837 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई थी. दोनों मिलकर आज 2284 पॉजिटिव मिले हैं. सर्वाधिक 712 रायपुर जिले के हैं। नए आंकड़े इस प्रकार हैं- बगल का चार्ट देखें -
उल्लेखनीय है कि इस अख़बार 'छत्तीसगढ़' ने हर दिन की तरह शाम सबसे पहले यह खबर दी थी की शाम 6.45 तक केंद्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के आंकड़े प्रदेश में 1896 कोरोना पॉजिटिव दर्ज कर चुके हैं जिसमें 718 रायपुर जिले में हैं।
राज्य शासन के अनुसार आज 16 कोरोना-मौतें हुई हैं, और आज 18702 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में अब तक कुल 315 मौतें हो चुकी हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


