ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 सितंबर। प्रदेश में आज शाम 7 बजे तक 1230 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, और इनमें से आधे से अधिक, 652, अकेले रायपुर जिले में हैं। केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक बिलासपुर 133, बस्तर 78, बालोद 58, धमतरी 56, दुर्ग 55, महासमुंद 50, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ 23-23, कांकेर 14, गरियाबंद व जशपुर 13-13, बेमेतरा 12, कोंडागांव 9, बीजापुर 6, मुंगेली और सुकमा 5-5, बलौदाबाजार और बलरामपुर 4-4, कोरबा 3, नारायणपुर 2, और सूरजपुर 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य शासन के शाम 7 तक के आंकड़ों के मुताबिक 712 की पुष्टि की गई है जिनमें से सर्वाधिक 286 रायपुर जिले के हैं। इसके बाद बिलासपुर 172, रायगढ़ 86, बालोद 57, धमतरी 37, कोरबा 24, दुर्ग और जांजगीर-चांपा 11-11, महासमुंद 8, राजनांदगांव और बेमेतरा 5-5, जशपुर 4, और मुंगेली, बस्तर 1-1, अन्य तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य शासन के शाम के आंकड़े केन्द्र सरकार के आईसीएमआर आंकड़ों से पीछे रहते हैं लेकिन रात तक उनकी बराबरी हो जाती है, और आगे भी निकल जाते हैं।


