ताजा खबर
हज़ार पार !
20-Aug-2020 11:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर 341 !
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर 19 अगस्त। छत्तीसगढ़ में रात 11.15 पर 136 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ आज राज्य में पहली बार कोरोना ने हज़ार पार कर लिया है. आज प्रदेश में 1052 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. आज कोरोना के बाद मरने वाले भी 8 हुए हैं.
राजधानी रायपुर के जिले में 11 और मरीज मिलने के साथ 341 पॉजिटिव हुए हैं.
बाकी जिलों के आंकड़े हमारे पिछले समाचार (नीचे के लिंक को क्लिक करें) के बाद इस बुलेटिन में हैं.
https://dailychhattisgarh.com/article-details.php?article=51001&path_article=24
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


