ताजा खबर

पति-पत्नी की 3 स्टील फर्मों पर इनकम टैक्स सर्वे
20-Aug-2020 10:40 PM
 पति-पत्नी की 3 स्टील फर्मों  पर इनकम टैक्स सर्वे

 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर 19 अगस्त। रायपुर में आज तीन बड़ी स्टील फर्मों पर इनकम टैक्स के सर्वे हुए हैं. ये तीनों कंपनियां एक ही दंपत्ति की बताई गयीं हैं. हनुमान स्टील, श्री कपीश्वर स्टील, और केशरीनंदन स्टील के मालिक रोहित मित्तल और उनकी पत्नी बताये गए हैं. 

इन कंपनियों के मारुती लाइफस्टाइल और अविनाश लाइफस्टाइल में मौजूद ऑफिसों में दोपहर से जांच चल रही है. ये सर्वे इन्कमटैक्स के छत्तीसगढ़ के अन्वेषण प्रमुख, प्रिंसिपल डायरेक्टर आलोक जौहरी के निर्देश पर हुए. उनके दो सहायक निदेशक दोनों सर्वे टीम लीड कर रहे थे. बहुत बड़ी टैक्स गड़बड़ी पकड़ने की खबर है. 


अन्य पोस्ट