ताजा खबर

स्काईवॉक नहीं टूटेगा, कमेटी ने कम खर्च में पूरा करने का फैसला लिया
20-Aug-2020 6:09 PM
स्काईवॉक नहीं टूटेगा, कमेटी ने कम खर्च में पूरा करने का फैसला लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अगस्त।
राजधानी रायपुर में स्काई वॉक का काम कम से कम खर्च पर शुरू कराया जाएगा। यह निर्णय विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में बनी कमेटी की बैठक में लिया गया। माना जा रहा है कि करोड़ों की लागत से बनने वाले स्काई वॉक से यहां की जनता को आने-जाने में सुविधा होगी।

भाजपा सरकार में राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक और अंबेडकर अस्पताल चौक के बीच करीब 50 करोड़ की लागत से स्काई वॉक का काम शुरू कराया गया था। करीब 4 साल पहले शुरू हुए इस काम का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया और आखिर में निर्माण रोक दिया गया। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से स्काई वॉक को लेकर चर्चा शुरू हुई और अलग-अलग वर्ग के लोगों से राय मंगाए गए। 

सरकार ने विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी  बनाकर इस पर फैसला लेने कहा था। इसी के तहत विधायक शर्मा और विधायक, हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा की उपस्थिति में इस पर पीडब्ल्यूडी अफसरों के साथ चर्चा शुरू हुई। इस दौरान कम से कम खर्च पर स्काईवॉक को अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कराने का निर्णय लिया गया।
 
उल्लेखनीय है कि शहर के बीचों-बीच सडक़ों पर भीड़ और यातायात में दिक्कत को देखते हुए यहां स्काईवॉक का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि पैदल आने-जाने वालों को कहीं कोई दिक्कत ना हो। 


अन्य पोस्ट