ताजा खबर
रात 100 और पॉजिटिव, प्रदेश में 752, रायपुर 320
19-Aug-2020 11:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रात 100 और पॉजिटिव मिले,
प्रदेश में 752, रायपुर 320 हुए
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर 19 अगस्त। राज्य में आज रात 11 बजे 100 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही आज की कुल संख्या 752 हो गयी है. अभी रात में मिले मरीजों में रायपुर जिले से 29 , राजनांदगाव से 26, रायगढ़ 25, बालोद 8 , कबीरधाम 4 मरीज हैं. आज कुल 6 कोरोना मौतें हुई हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


