ताजा खबर

जिले में आज 78 कोरोनाग्रस्त, दो मौतें
19-Aug-2020 11:39 PM
जिले में आज 78 कोरोनाग्रस्त, दो मौतें

जिले में आज 78 कोरोनाग्रस्त, दो मौतें

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
भिलाईनगर 19 अगस्त। जिला दुर्ग से आज देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट में 78 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है एक एम्स अस्पताल रायपुर में और एक सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती थे। 
चंदूलाल चंद्राकर कोविड-19 केयर सेंटर, आजाद कोविड-19 केयर सेंटर एवं बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज रात तक प्राप्त रिपोर्ट में 78 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । 

उन्होंने बताया कि दो मौतें भी हुई है  जिसमें एक  44 वर्षीय पुरुष पचरी पारा दुर्ग जो एम्स अस्पताल रायपुर में एडमिट था । सेक्टर 9 हॉस्पिटल में एडमिट एक 73 वर्षीय वृद्धा  वैशाली नगर निवासी है। महाराणा प्रताप  सेक्टर 6  स्थित  बीएसएफ कैंप से 2 जवान , वार्ड 32 सदर बाजार दुर्ग से एक ही परिवार के 11 सदस्य एक डीएनबी डॉक्टर  एक  फायर ऑफिसर बीएसपी कर्मी  स्कूल की शिक्षिका सहित कुल 78 मरीज मिले हैं। जिनमें शंकर नगर दुर्ग से 2 मरीजों में एक महिला एवं एक 20 वर्षीय युवक शामिल है। 

इसके अलावा कैंप 2 भिलाई से एक 21 वर्षीय युवक, श्याम नगर कैंप 2 पावर हाउस भिलाई से एक महिला, ग्राम बाग डूमर नंदिनी वार्ड 8 से एक महिला एवं देवबलोदा पाटन से एक महिला संक्रमित पाई गई है। भिलाई 3 शांतिपारा से एक पुरुष ,रिसाली भिलाई से एक महिला, सड़क 16 हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई से एक पुरुष, सुपेला भिलाई से एक पुरुष, दुर्ग से एक महिला, दुर्ग से ही एक बुजुर्ग भिलाई से ही एक महिला एवं पुरुष बोरसी भाठा से एक पुरुष, एक फायर ऑफिसर ग्राम उमरपोटी ,मरोदा से एक महिला खुर्सीपार से पुरुष, हॉस्पिटल सेक्टर से डीएनबी डॉक्टर, शांति नगर वार्ड 17 से एक पुरुष गंजपारा दुर्ग से पुरुष, विद्युत नगर दुर्ग से एक महिला, शंकर नगर दुर्ग से एक युवती, टंकी मरोदा से एक युवक शामिल है। सभी मरीजों को ट्रेस कर जिला कोविड-19 अस्पताल एवं जिला कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।


अन्य पोस्ट