ताजा खबर

शाम 7 तक 248 पॉजिटिव, रायपुर 145-स्वास्थ्य विभाग
19-Aug-2020 7:18 PM
शाम 7 तक 248 पॉजिटिव, रायपुर 145-स्वास्थ्य विभाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अगस्त।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने शाम 7 बजे तक 248 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है। इनमें सर्वाधिक 145 रायपुर जिले के हैं। इसके बाद रायगढ़ 35, बिलासपुर 32, बलौदाबाजार 13, दुर्ग और बस्तर 7-7, कांकेर 5, और गरियाबंद 4 पॉजिटिव मिले हैं।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : शाम 6 तक आईसीएमआर की लिस्ट में 459, रायपुर में 232 

उल्लेखनीय है कि आईसीएमआर के कुछ समय पहले के छत्तीसगढ़ के आंकड़े 459 थे। राज्य शासन के आंकड़े उनमें से हर एक की पुष्टि करते हुए पीछे चलते हैं, और देर रात तक लगभग बराबर हो जाते हैं।


अन्य पोस्ट