ताजा खबर
अब सोनू सूद छत्तीसगढ़ की रोती लडक़ी की मदद को आए
19-Aug-2020 6:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 अगस्त। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की इस बार छत्तीसगढ़ की बेटी की मदद करने सामने आए हंै। दरअसल छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 15-16 अगस्त की दरम्यानी रात कोमला गांव निवासी अंजली का घर बारिश के कारण ढह गया था। घर तबाह होने पर उसे जितनी दुखी नहीं हुई, उससे कहीं ज्यादा दुखी उसे उसकी पुस्तकें भीग जाने पर हुई। छत्तीसगढ़ के एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने यह वीडियो पोस्ट किया था।
इस वीडियो पर आज सोनू सूद की नजर पड़ी और वो अपने आप को रोक नहीं पाए। किताबों के प्रति प्रेम और अंजली की आंखों आंसू देखकर वो मदद के लिए आगे आए है। सोनू ने ट्वीट कर कहा कि आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नयीं होंगी, घर भी नया होगा। इससे पहले भी सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर चुके है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


