ताजा खबर

महिला-बच्चे दहाड़ मारकर रोते रहे, कोरोना के बीच झुग्गी पर बुलडोजर
19-Aug-2020 5:31 PM
महिला-बच्चे दहाड़ मारकर रोते रहे, कोरोना के बीच झुग्गी पर बुलडोजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अगस्त।
तेलीबांधा के पंचशील नगर में आज एक झुग्गी पर बुलडोजर चला दिया गया। यहां एक गरीब महिला अपने तीन छोटे बच्चों के साथ रहती थीं।  एक-एक पैसे जोडक़र तैयार हो रही झुग्गी को गिरते देखकर महिला और उसके तीनों बच्चे दहाड़ मारकर रोते-बिलखते रहे। निगम अफसरों के सामने हाथ जोडक़र उसे ना तोडऩे के लिए गिड़गिड़ाते रहे, पर कार्रवाई नहीं थमी और देखते ही देखते उसकी झुग्गी गिरा दी गई। 

पीडि़त महिला का कहना है कि निगम अधिकारी उसे शहर से दूर आवास देने का आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन उसके सामने रोजी-रोटी की समस्या सामने आएगी। तीनों  बच्चों की परवरिश में भी दिक्कत होगी। ऐसे में उसे इसी क्षेत्र में कहीं आसपास आवास उपलब्ध कराया जाए। तोडफ़ोड़ का विरोध करते हुए इस महिला का कहना था कि बारिश के दिनों में तोडफ़ोड़ से वह अब बेघर होकर सडक़ पर आ गई है। उसकी गरीबी को देखते हुए भी निगम अफसरों उसकी झुग्गी पर बुलडोजर चला दिया। 

विरोध पर पुलिस ने एक ठेले वाले पर घुमाए डंडे 

निगम जोन तीन की टीम आज दलबल के साथ तेलीबांधा स्थित पंचशील नगर पहुंची। इस दौरान लोगों की शिकायत पर यहां सडक़ किनारे की एक झुग्गी और आधा दर्जन ठेले हटा दिए गए। इस बीच यहां विवाद की स्थिति भी बनी रही। ठेले वालों ने तोडफ़ोड़ का विरोध किया, तो पुलिस ने एक ठेले वाले पर जमकर डंडे घुमा दिए। बाद में इन सभी को समझाईश देते हुए सडक़ घेरकर कारोबार न करने की हिदायत दी गई।
 
आवास आबंटित है-निगम 
निगम अधिकारियों का कहना है कि जिस महिला की झुग्गी हटाई गई है, उसे बीएसयूपी कालोनी में एक आवास आबंटित किया गया है, जहां वह शिफ्ट हो सकती है। लेकिन वह  वहां शिफ्ट न होकर यहीं आसपास रहने की जिद कर रही है। उसे बाद में समझा-बुझाकर तैयार कर लिया जाएगा। 


अन्य पोस्ट